पीएनबी एटीएम में कैश डालने आए गार्ड को गोलीमार 13 से 14 लाख रुपए लेकर अपराधी हुए फरार

कैमूर जिले से बड़ी खबर आ रही है जिले में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ बिहार सरकार के उद्योग मंत्री खादी ग्राम उद्योग मेले का उद्घाटन कर ही रहे थे तभी अपराधियों ने भभुआ शहर के पूरब पोखरा के पास पीएनबी के एटीएम में कैश डालने आए एक गार्ड के आंखों में मिर्ची पाउडर डाल गोली मारा और एटीएम में कैश डाल रहे कर्मियों से कैस के झूला लेकर हवाई फायरिंग करते हुए दूसरे गार्ड का भी राइफल लेकर हुए फरार। तीन राउंड किया हवाई फायरिंग। इस घटना में गार्ड की इलाज के दौरान हुई मौत। मृत गार्ड कैमूर जिले के बेलावं थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी स्वर्गीय बबन चौबे के पुत्र भानु कुमार चौबे बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 100 मीटर पूरब गार्डों से लूटी गई दो राइफल को बरामद कर लिया। वही कैमूर एसपी भी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेने में जुटे हुए थे।

पीएनबी के गार्ड प्रेम राम बताते हैं कैस की गाड़ी से कैश लेकर आए थे। एक गार्ड गाड़ी में बैठा था दूसरा गार्ड एटीएम के पास कुर्सी लगाकर बैठ गया और 2 लोग कैश लेकर अंदर गए हैं । इतने में तीन की संख्या में यंग लड़के ब्लू रंग के अपाचे बाइक से आए जो बिना नंबर प्लेट की थी। कुर्सी पर बैठे गार्ड के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उसके सीने में गोली मार दिया और तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए एटीएम के अंदर घुस गए। कैस वाला झोला ले लिया और पैसे वाली गाड़ी में अंदर बैठे गार्ड का हथियार छीनते हुए फरार हो गए, तीनों के हाथों में हथियार थे।

  

Related Articles

Post a comment