

मनसाही थाने में जनता दरबार में 12 मामले की हुई सुनवाई । नहीं हुआ एक भी आवेदन का निष्पादन।
- by Ashish Pratyek Media
- 04-Feb-2023
- Views
कटिहार/मनसाही से सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के के मनसाही थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस जनता दरबार का नेतृत्व अंचल निरीक्षक महफूज आलम एवं एसआई अनिल कुमार गुप्ता कर रहे थे। जनता दरबार में 12 मामले की सुनवाई की गई। मगर आपसी समझौता एवं द्वितीय पक्ष के उपस्थित नहीं होने से सभी मामले लंबित रह गए। लंबित मामलों के निष्पादन के लिए फरियादियों को पुनः अगले शनिवार को उपस्थित होने के लिए कहा गया है. इस अवसर पर अंचल कर्मी चंदन कुमार सहित जनता दरबार में आए फरियादी भी उपस्थित थे। वही कुरेठा पंचायत के सरपंच प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मनरेगा भवन में लगाए गए ग्राम कचहरी में कुल आठ मामले में दो मामले का निष्पादन कर दिया गया जबकि 6 मामले लंबित रह गए।

Post a comment