

एचआईवी के बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Mar-2023
- Views
रक्सौल- बुधवार को शहर के केसीटीसी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना रेड रिबन क्लब के सदस्यों के द्वारा एचआईवी के बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के कौड़िहार चौक व अन्य जगहों पर भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एड्स से बचाव व रोकथाम की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रो. प्रेम प्रकाश ने की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डा. जयनारायण प्रसाद ने किया। मौके पर प्रो. रामाशंकर प्रसाद, प्रो. जगदीश प्रसाद गुप्ता, प्रो. प्रदीप श्रीवास्तव, प्रो. सफीउल्लाह,प्रो.नारद प्रसाद, प्रो. काजल कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में संस्था के सदस्य मौजूद थे।

Post a comment