

होम्योपैथिक कॉलेज ने मेडिकल कैंप का किया आयोजन
- by Ashish Pratyek Media
- 08-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:- बड़ा बरियारपुर वार्ड नंबर 45 के वार्ड पार्षद सुजाता देवी पति विनय सिंह के सौजन्य से होम्योपैथिक मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन वार्ड नंबर 45 के गफूर मिया और शंकर शर्मा ने फीता काट कर दीपप्रजोलित कर कैंप की शुरुआत की। यह कैंप रामेश्वर दास केडिया होम्योपैथिक कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर MQ अंसारी ने शिविर में आए सभी लोग का शारीरिक जांच कर उन्हें दवा दिया। करीब 250 लोगो का जांच कर मुफ्त में दवा दिया गया। इस मौके पर डॉक्टर देव अभिलाषा सिंह वार्ड पार्षद भोला पासवान, मनोज सिंह आलम मिया ,मोती दास कुणाल कुमार, अनुज कुमार कपिलेश्वर श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। उक्त आशय की जानकारी वार्ड 45 के वार्ड पार्षद सुजाता देवी एवं विनय सिंह ने दी।

Post a comment