निष्पक्ष व स्वतंत्र निर्भिक पत्रकारिता समाज की रीढ़ - सीओ

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत श्रीगॉधी स्मृति भवन गुरुबाजार के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का उदघाटन सीओ मनीष कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया . विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम अवसर पर सीओ मनीष कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष ३ मई को मनाने की शुरूआत  वर्ष 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के 'जन सूचना विभाग' ने मिलकर मनाने का निर्णय लिया था . संयुक्त राष्ट्र महासभा' ने भी '3 मई' को 'अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस' की घोषणा की थी . निष्पक्ष एवं निर्भिक पत्रकारिता समाज एवं शासन को राह दिखाती हैं . कठिनाई तो हर क्षेत्र में हैं . समाचार संकलन पारदर्शी  हो तो बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता हैं . अतिथियो ने कहा कि श्रीगाँधी स्मृति भवन में हरेक कार्यक्रम कर सभी का मान रखा हैं जो संस्था धन्यवाद की पात्र हैं . विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मौके पर जिला पार्षद गुणसागर पासवान ,श्री गाँधी स्मृति भवन संस्था सचिव नागेन्द्र चौरसिया, समाजसेवी उमेश चौरसिया , नरेश चौधरी , नवीन कुमार साह , कन्हैया महतो , हुकुम सिंह , राजू कुमार , मनोज कुशवाहा , भोला सिंह , परविंदर सिंह , एच सिंह , अनिश कुमार , साहिल भगत , मेहर सिंह , असोक मेहता , अनिल कुमार सिंह , बमबम सिंह , आदि गणमान्य लोग विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शरीक हुए .

  

Related Articles

Post a comment