प्राचीन कला केंद्र सह महर्षि पतंजलि योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा की गई अहम बैठक



Reporter/Rupesh Kumar


मुज़फ़्फ़रपुर : गायघाट प्रखण्ड के बेनिबाद में शनिवार को प्राचीन कला केंद्र सह महर्षि पतंजलि योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता दरभंगा प्रमंडल के अध्यक्ष डॉ प्रिंस कुमार के द्वारा की गई.


बताया गया कि मंच का उद्देश्य ये है कि ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब लोगो को उत्तम स्वास्थ्य सेवा का लाभ उपलब्ध करवाना. इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. चर्चा किया गया कि संगठन से ग्रामीण चिकित्सको को सदस्यता ग्रहण कराकर उन्हें लाभान्वित और संरक्षण प्रदान करना. साथ ही भविष्य में एनआईओएस द्वारा कई कोर्स करवाना व प्रमाण पत्र से सम्मानित करना. साथी ही कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बताया गया कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा से मानव जीवन मे महत्व और लाभ के विषय मे अंजनी कुमार सिंह सह निर्देशक योग विद्या केंद्र के द्वारा विस्तृत चर्चा की गई.


इस बैठक में मुख्य अतिथि डॉ राघवेंद्र कुमार, अध्यक्ष तिरहुत प्रमंडल मुज़फ़्फ़रपुर रहे, जिन्होंने इस मंच के उद्देश्य, लाभ, सदस्यता ग्रहण व विस्त्रिकर्ण पर विशेष बल देते हुए मौजूद लोगों को सम्बोधित किया.


इस मौके पर इस मौके पर प्रिंस कुमार, रमेश कुमार साह, अंजनी कुमार सिंह, श्याम बिहारी, हरिशंकर साह, शंभु सहनी, त्रिभुवन सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment