बेगुसराय में उत्पाद विभाग की टीम ने बछवाड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक महिला समेत सात व्यक्ति को किया गिरफ्तार

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगुसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में छापेमारी कर उत्पाद विभाग बेगूसराय की टीम ने एक महिला समेत सात व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है । वही छापेमारी के दौरान बरामद अवैध महुआ शराब बनाने का कच्चा माल व ताङी को विनष्ट कर दिया है । मामले को लेकर उत्पाद विभाग बेगूसराय के डी एसपी खुशबू कुमारी ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार अवैध शराब कारोबार व नशापान पर नकेल कसने को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है । छापेमारी के दौरान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरबा ,कादराबाद ,रुदौली व रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव में छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान अरबा पंचायत के अरबा गांव से अवैध महुआ शराब के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । वहीं रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव में नशा पान करते 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान बरामद तकरीबन 300 लीटर ताङी व 200 लीटर कच्चा महुआ शराब बनाने की सामग्री को विनष्ट कर दिया गया है ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बिहार शराबबंदी व मध्य निषेध अधिनियम उल्लंघन मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेजा जाएगा ।बताते चलें कि उत्पाद विभाग बेगूसराय की टीम ने डॉग स्कॉट टीम के साथ बछवाड़ा पहुंचकर अरबा पंचायत के बहियार कादराद व रुदौली पंचायत के विभिन्न जगहों पर डॉग स्कॉट की मदद से अवैध महुआ शराब को खोजने का काम किया ।

  

Related Articles

Post a comment