बेगुसराय में जाम हटने गए थानाध्यक्ष को बनाया बंधक,शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज



*बेगुसराय ब्यूरो*

*प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट*





बेगुसराय:-वीरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय डीहपर की आठवीं कक्षा की छात्रा करीना कुमारी की संदिग्ध अवस्था में मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा एक बार फिर बुधवार को फुट पड़ा।ग्रामीणों ने तीन-तीन जगहों पर बांस-बल्ला लगाकर सुबह करीब 7 बजे से ही बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ को जाम कर दिया।इस दौरान लोगों ने करीना के पोस्टमार्टम युक्त शव को बीच सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया।उन लोगों ने इतना ही नही लोगों ने जाम स्थल से ही दर्जनों महिलाओं को साथ लेकर आस पास के विभिन्न सरकारी स्कूलों व मुजफ्फरा बाजार को बंद करवाते हुए जाम स्थल पर पहुंच कर डटे रहे।कुछ स्कूली बच्चों व लोगों ने अपने अपने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे।वे लोग करीना को न्याय देने,मामले का खुलासा करने व दोषी को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे।सड़क जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार व सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार प्रसाद अपने दलबल के साथ जाम स्थल पहुंचे तो लोगों ने उन्हें ही कई घंटों तक बंधक बना लिया।वे लोग ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया फिर भी वे लोग उनकी एक बात न सुनी।जाम स्थल की स्थिति तनावपूर्ण होते ही सदर डीएसपी अमीत कुमार के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण वाहन के साथ जिले से भारी संख्या में पुरूष व महिला जवान पहुंचते ही वे लोग और उग्र हो गए।जाम स्थल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी की बुलाने की माग पर वे लोग अरे थे।तब जाकर स्थानीय बीडीओ अरुण कुमार निराला, नगर थानाध्यक्ष राम निवास,मुफस्सिल थानाध्यक्षराजेश राय,इंस्पेक्टर रजनीश कुमार,विकास कुमार राय,चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर सिंह,गढ़हारा ओपी प्रभारी प्रन्तोष कुमार सहित अन्य थाने की पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों लोगों से वार्ता कर जाम समाप्त करवाया।इस संबंध में लड़की की मां फूल देवी ने स्थानीय थाने में अपनी पुत्री की दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में विद्यालय की एचएम क्षमा कुमारी,उप एचएम राम कैलाश पंडित,शिक्षक अरुण कुमार,

ललितेश कुमार ललित,अनील कुमार,ज्योति रेखा कुमारी,

एवं रात्रि प्रहरी अमीत कुमार सिंह को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

  

Related Articles

Post a comment