

दिनदहाड़े झपट्टा मार बदमाश महिला के गले से सोने का चेन छीनकर फरार
- by Pawan yadav
- 02-Dec-2022
- Views
पूर्णियां शहर में चेन छिनतई की घटना एक बार फिर से बढ़ने लगी है। राह चलते गली मुहल्ले में चेन स्नेचिंग होने से महिलाओं में डर का माहौल है। आए दिन कहीं न कहीं झपट्टा मार गिरोह का सदस्य छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है। दिनदहाड़े सहायक खजांची थाना के तहत नवरतन हाता स्थित गली में दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने महिला के गले से सोने का चेन झपटकर फरार हो गया। छिनतई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुका है। घटना के बाद पीड़ित महिला शशिकला साहा ने सहायक खजांची थाना में मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बेटी के घर नवरतन हाता आई थी। घर के सामने खड़े होकर बात कर रही थी इसी दौरान अचानक दो युवक बाइक सवार पहुंचा और अपनी बातों में उलझा कर गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गया। पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है।

Post a comment