

पटना में टीचर ने 14 साल के बच्ची के साथ छेड़खानी की, एक्शन में सिटी SP पश्चिमी भानू प्रताप सिंह क्या कहा देखें।।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jun-2025
- Views
पटना:-बीते दिनों बेउर थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर स्थित एन सी एकेडमी स्कूल में एक नाबालिक छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक सह मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित राज पर छेड़खानी का आरोप लगा है, परिजनों ने इस मामले को लेकर बेऊर थाना में मामला दर्ज करवाया था, जिसमें स्कूल के शिक्षक के द्वारा दुष्कर्म की धमकी भी बात की गई है और बताया गया है कि लगातार छात्रा को मेंटली टॉर्चर किया जा रहा हैं । इधर इस पूरे मामले को लेकर पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने कहा है कि मामला बेहद गंभीर है, और इसकी सूचना हमें पहले नहीं दी गई थी पर जैसे ही सूचना सज्ञान में आया, हमने तुरंत थाना प्रभारी बेऊर को फोन किया और पूरे मामले की जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच वह स्वयं कर रहे हैं और इस मामले में कोई भी संदिग्ध होगा तो वह बक्सा नहीं जाएगा । उन्होंने कहा कि बच्ची का और बच्ची के माता-पिता का बयान लिया जा रहा है और उस बयान के आधार पर आगे की अनुसंधान की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए इस पूरे मामले की उचित जांच की जाएगी और जांच के उपरांत इसमें शामिल लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस पूरे मामले पर पटना सिटी SP पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment