बेगूसराय में प्रथम पाली की परीक्षा में 3 छात्र को नकल करने के आरोप में निष्कासित 159 छात्र-छात्राएं रहे अनुपस्थित

प्रशान्त कुमार / नेहा कुमारी

बेगूसराय में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर वार्षिक परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गई है। बेगूसराय जिले में  कुल 34 इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं प्रथम दिन शुरू हुई  गणित विषय की प्रथम पाली की परीक्षा में बेगुसराय सदर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत दो परीक्षा केंद्रों पर कदाचार के आरोप में 3 परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएस  इंटर कॉलेज खम्हार के परीक्षा केंद्र से 2 छात्र को नकल करते हुए पकड़े जाने पर पदाधिकारी ने परीक्षा से  निष्कासित कर दिया, खम्हार कॉलेज पर जो 2 छात्र निष्कासित किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा में  निष्कासित किए गए छात्र का रोल कोड - 84023 है, रोल नंबर 10,341 जबकि दूसरे का रोल कोड 840 27 है रोल नंबर- 10 ,266 है ।इन दोनों परीक्षार्थी में से एक परीक्षार्थी को सुपर जोनल पदाधिकारी विमल कुमार और दूसरे को जोनल अधिकारी भुवध कुमार ने कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया है वहीं तीसरे छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित बेगूसराय एमआरजेडी कांलेज विष्णुपुर  के परीक्षा केंद्र से एसडीसी सुश्री सुनंदा कुमारी ने की उसका रोल कोड 64010 है रोल नंबर 10 ,159 है प्रथम पाली की परीक्षा में एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय के परीक्षा केंद्र पर 5 छात्र प्रातः 9:34 बजे विलंब से पहुंचे थे जिन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से मना कर दिया गया जिसके कारण  परीक्षा केंद्र पर हो हंगामा भी किया प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 16,406 छात्रों में मात्र 16,247 छात्र उपस्थित हुए और 159 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

  

Related Articles

Post a comment