जनता दरबार में भूमि विवाद के 13 मामलों की सुनवाई में दस का ऑन द स्पॉट निष्पादन व तीन लंबित

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत भूमि विवाद मामले में  शनिवार को बरारी थाना एवं सेमापुर में सीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में दोनों पक्षों की सुनवाई कर मामलों का निष्पादन करने की कार्रवाई शुरू की गई . जनता दरबार में  पुअनि प्रमोद प्रसाद , अंचल कार्यालय के चंदन कुमार , केसी मोहन यादव , अमीत कुमार पटेल के द्वारा भूमि विवाद में लक्ष्मीपुर के गोपाल पासवान एवं दिनेश पासवान के बीच भूमि विवाद का निपटारा किया गया . अमीनाबाद मिलिक भूमि विवाद में मीना देवी एवं मदन कुमार मेहता बीच दोनो पक्षों की सहमति से भूमि विवाद का निपटारा करते हुए जगल खाली करने को एक माह का समय दिया गया . रौनिया गाँव के राजेन्द्र प्रसाद चौधरी एवं रविन्द्र चौधरी उर्फ राजू के बीच विवाद का निष्पादन किया गया . बरारी के शिवनारायण महतो एवं उपेन्द्र महतो . बैडंडा भण्डारतल के संतोष कुमार यादव एवं खन्तर मिस्त्री . कान्तनगर के विनोद यादव एवं वरुण यादव सहित सेमापुर ओपी में तीन भूमि विवाद के मामलों  के बीच भूमि विवाद का आपसी समझौता के तहत निष्पादन किया गया . नहीं तीन भूमि विवाद मामलों में जगदीशपुर से प्रिति कुमारी एवं प्रभु पोदार . बरेटा से उपेन्द्र रजक एवं ज्ञानी रजक . बकिया सुखाय से संतोष मंडल एवं गनौड़ी मंडल का मामला लंबित रहा . इसकी सुनवाई अगले शनिवार की जायेगी . जनता दरबार में लोगों को बड़ी राहत मिलने से विवादों में कमी आने के आसार से सकुन महसुस कर रहे हैं ग्रामीण .

  

Related Articles

Post a comment