

पुलिस और एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में पौने दो किलो चरस हुआ जब्त।
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Mar-2023
- Views
गुप्त सूचना के आधार पर हुई है कार्रवाई।
मोतिहारी---कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर गांव में पुलिस और एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में चरस बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर संजीव साह के घर से बरामद किया गया है। जब्त चरस की कीमत बाजार में लगभग 15 लाख की आंकी गई है। पुअनि० सुनील कुमार और एसएसबी एसआई अमित कुमार ने दल बल के साथ छापेमारी की है। खबर की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मामले में केस कर इस धंधे से जुड़े लोगो को चिन्हित करते हुए अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

Post a comment