बेगूसराय में नॉलेज अकेडमी स्कूल का उद्घाटन


प्रशान्त कुमार/ नेहा कुमारी



बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के राटन पंचायत में नाॅलेज अकेडमी स्कूल का उदघाटन परिहारा ओ पी थाना अध्यक्ष चन्देशवर महतो  ने किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज,और देश अच्छी शिक्षा निती से आगे बढ़ेगा इस लिए सभी अभिभावक से कहते हैं कि आप लोग अपने अपने बच्चों पर ध्यान दे ताकि आपका बच्चा पढ लिखकर आप नाम रौशन कर सके। वही पूर्व मुखिया सरोजिनी भारती ने कहा कि जिस व्यक्ति के जीवन में शिक्षा नहीं है उनका जीवन काली भैंस के समान है परिवार और समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग अपने बच्चों को स्कूल या कोचिंग संस्थान में नामांकन करने से पहले वहां के शिक्षक के बारे में विस्तार से जानकारी ले उसके बाद ही नामांकन कराये क्योंकि अगर शिक्षक चरित्र वान नहीं होगा अच्छा गुणवत्ता नहीं होगा तो आपका लड़का लड़की अच्छा शिक्षा, अच्छा संस्कार नहीं प्राप्त कर सकते हैं इस लिए शिक्षक को गुणवान के साथ साथ चरित्र वान होना बहुत जरूरी है। नाॅलेज अकेडमी के डायरेक्टर अभय कुमार ने बताया कि नर्सरी से अष्टम वर्ग तक मुफ्त नामांकन प्रारंभ है। सिलेबस सी0 बी0 एस0 ई0, माध्यम अंग्रेजी प्रायोगिक कम्पूटर शिक्षा की व्यवस्था कक्षा एक से ही है। उपस्थित पोस्टमास्टर चन्द्रशेखर प्रसाद कुशवाहा, पूर्व सरपंच चम्पा देवी, शान्ति पासवान,  राजद नेता दिलीप यादव, लीड के भागलपुर जोन के प्रभारी राहुल कुमार, शिक्षक चंदन कुमार निराला, कुन्दन कुमार, अमरेश कुमार, शिक्षिका लाडली कुमारी, रूचि कुमारी, लाल साहेब, मुकेश राम, बबलू कुमार साहु रामविलास पासवान, आदि लोग उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment