मधुबनी-मिथिला सेना द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी रहा जारी




किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी-मिथिला सेना द्वारा झंझारपुर प्रखंड मुख्यालय में 11 सुत्री मांगों को लेकर दूसरा दिन भी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहीं!मिथिला सेना के प्रमुख मांगों में मधुबनी जिला के झंझारपुर प्रखंड में बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपेंद्र को सिर्फ चालू करें प्रखंड स्तरीय अनुमंडल अस्पताल में साफ सफाई एवं स्वास्थ्य संबंधित कार्य की व्यवस्था करें प्रखंड पंचायत पर संबंधित तमाम पदाधिकारी का उपस्थित रहने सभी प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय में पठन-पाठन नियमित रूप से चालू करने कथा शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य करने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हुए धांधली का उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पर कानून कार्रवाई करें जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा कम वजन और अधिक वसूली पर रोक लगाएं मनरेगा योजना में फर्जी तरीके से काम किए गए योजना की जांच करें और मजदूरों के नाम पर अवैध राशि की निकासी की जांच करें किसान को समय निर्धारित सरकारी दर पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराने की मांग हैं!मौके पर जिला अध्यक्ष माधव किशोर शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधर, प्रखंड अध्यक्ष रोहित झा प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी रोहित राय, पंचायत अध्यक्ष विनय राय ,राजा कुमार,बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी,,मुकेश राम,राकेश कामति,विक्की राय इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे!उनलोगों ने बताया की जब तक हम सब की मांग पूरा नहीं होगा तब तक हम सब अनशन से नहीं उठेंगे!

  

Related Articles

Post a comment