5 सूत्री मांगो को लेकर लगातार 11दिनो से चल रहा है अनिश्चितकालीन धरना


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : आर्य समाज घिरनी पोखर मुजफ्फरपुर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना 11 दिन 5 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए  जारी रहा तथा लोक चेतना दल ने गुरुवार को जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी मुजफ्फरपुर को लिखित पत्र देकर दिनांक 28 अप्रैल दिन शुक्रवार से लोक चेतना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा सह आर्य समाज कुमार सभा के प्रधान के द्वारा आमरण अनशन प्रारंभ किया जाएगा जब तक मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. ज्ञापन में धरनार्थियो के साथ मारपीट करने पर भी जिला प्रशासन एवं नगर थाना अध्यक्ष के द्वारा कानूनी कार्रवाई नहीं करने तथा अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश के द्वारा पक्षपात करने के खिलाफ आमरण अनशन किया जाएगा.


मौके पर मुख्य रूप से अशोक पासवान बिंदेश्वर प्रसाद राम विनय दास आचार्य अरुण सौरभ कुमार रमेश चंद्र प्रियदर्शी धनवंती देवी संजीव कुमार झा डॉ राजेश कुमार साहू मंत्री आर्य समाज आदि लोग उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment