

पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया : एक महिला पढेगी,सात पीढी तढ़ेगी
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Sep-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : सोमवार को मुजफ्फरपुर शहर के कन्हौली माँझी टोला मे अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महिलाओं और बच्चो के बीच एक प्रयास मंच ने पठन समाग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया.
मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत जरूरी है और एक शिक्षित व्यक्ति है देश के निर्माण में सहयोग कर सकते है हर साल 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है .साक्षरता दिवस कार्यक्रम आयोजन करने का उद्देश्य होता यह है कि लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना साथ ही लोगों को शिक्षा के महत्व तरफ आकर्षित करना . एक प्रयास मंच का भी उदेश्य सब पढ़े,सब बढे और लगातार शिक्षा जागरुकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि सभी लोग पढ़े और सभी लोग आगे बढे.
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर बच्चो के साथ महिलाओं के बीच पठन समाग्री कार्यक्रम का उद्देश्य इसलिए कि " एक महिला पढ़ेगी ,सात पीढ़ी तढेगी .अगर एक महिला पढ़ लेती है तो वो पूरे घर,परिवार, समाज के साथ सात पीढ़ी तक शिक्षित कर सकती है. आज अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महिलाओं के बीच पठन समाग्री वितरण किया गया. ताकि ये महिला अपने साथ अपने परिवार ,समाज को शिक्षित कर सके.
कार्यक्रम मे अनिल कुमार अनल, अरविंद कुमार साही, सरस्वती देवी, तिलजुक मांझी, कैलाश मांझी, सुनैना देवी, निशा मांझी, संजय रजक व अन्य लोग उपस्थित थे.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

Post a comment