गायघाट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को गायघाट प्रखंड क्षेत्र के जारंग व बेरुआ पंचायत में कृषि विभाग द्वारा कला जत्था (नुक्कड़ नाटक) के माध्यम से किसानों को बिहार सरकार कृषि विभाग द्वार चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी नाटक गीत संगीत के माध्यम से दिया गया लोक गायक कुमकुम भारती के द्वारा गीत अपने खेत के कमैया सुंदर लागे- अपने समझा सबको समझावां किसनमा पराली ना जलाव- सवेरा जन उत्थान के कलाकार महावीर साह सारिका सर्राफा जितेश कुमार शंभू पासवान प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्वेत निशा किसान सलाहकार सुनील कुमार द्वारा खेत की तैयारी मिट्टी जांच, बीज उपचार, फसल बुवाई, सिंचाई, कटाई, भंडारण, समेकित कृषि प्रणाली, मोटे अनाज का महत्व, जलवायु अनुकूल खेती, प्राकृतिक खेती, कृषि संबंधित नई तकनीको की जानकारी दी गई.


मौके पर किसान सलाहकार रामा शंकर पांडे, विनोद कुमार, ओमप्रकाश कंचन, सुनील कुमार, श्याम किशोर, विनय कुमार, वहीं पंचायत के सम्मानित किसान ठाकुर विजय कुमार सिंह, दीपक सिंह, यशवंत सिंह, तारान्नद सिंह, महेश सिंह ,प्रेम कुमार ठाकुर, रंजीत कुवर, वेदनाथ सिंह, राजा राम सिंह, हीरा सिंह ,रामदेव दास, मिश्री लाल साह ,उपेंद्र साह के साथ-साथ सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment