बरारी में अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस निर्भिक पत्रकारिता समाज का आईना है - गौरीशंकर

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड स्थित  श्रीगांधी स्मृति भवन गुरूबाजार में हरजीत सिंह सोडी की अध्यक्षता में  आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन समाजसेवी गौरीशंकर चौधरी, उमेश चौरसिया, पैक्स अध्यक्ष भोला सिंह,जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया. अतिथि ने प्रेस की स्वतंत्रता पर बताया कि 3 मई को अन्तराष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया  जाता है. वर्ष 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के 'जन सूचना विभाग' ने मिलकर इसे मनाने का निर्णय लिया था।. संयुक्त राष्ट्र महासभा' ने भी '3 मई' को अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस' की घोषणा की थी. लोकतंत्र के सशक्त प्रहरी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले वैसे सभी पत्रकार बंधु बधाई के पात्र है जो समाज को आईना दिखाने में सफल है. प्रेस की  आजादी लोकतांत्रिक समाज की आधारशिला है. बिना किसी पक्षपात के समाज सेवा के लिए निरंतर कार्य करने वाली प्रेस की स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों का समर्थन करना दायित्व ह्रै. प्रेस चौथा स्तंभ ह्रै. इनपर समाज की कई जिम्मेदारी है. मौके पर जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि मो० इलियाश, एन सिंह, नवीन चौधरी, बिजेन्द्र राम, ओमप्रकाश गुप्ता, धीरज चौधरी, उपमुखिया त्रिपुरारी कुंवर, मुखिया प्रतिनिधि मसकुर आलम, डीके मिश्रा, बीएन सिंह, जीतेन्द्र, सोनू तिवारी, एनटी सिंह, उदय पोदार, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, पवन चौरसिया आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment