

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू का वार रूम तैयार
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Sep-2025
- Views
पटना से ब्यूरो चीफ अजय शंकर की रिपोर्ट
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी जदयू की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। इसी को लेकर पटना के प्रदेश कार्यालय में वार रूम की स्थापना की गई है। यहां से पार्टी के बड़े-बड़े नेता व प्रवक्ता के बयान वर्चुअल रूप से प्रदेश की जनता को दिखाएं जाएंगे। वार रूम का उद्घाटन करते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा आज का दौर डिजिटल क्रांति का दौर है और इसके मद्देनजर यह वार रूम बेहद कारगर साबित होगा। इसके माध्यम से नीतीश कुमार के 20 वर्षों के कार्यकलाप की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। और आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 225 फिर से नीतीश के संकल्प को साकार किया जाएगा। मुख्य सचेतक संजय गांधी ने कहा की 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटों पर जीत कर नीतीश कुमार को पुनः बिहार की बागडोर देने की काम करेगी। वर्चुअल रूप से नीतीश कुमार के कामकाज को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य बार रूम के माध्यम से किया जाएगा। यह वार रूम आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी पार्टी का सशक्त माध्यम बनेगा। कम समय में सटीक ढंग से हमारे नेता जनता के समक्ष रूबरू होकर पार्टी का प्रचार प्रसाद कर सकेंगे। वार रूम को एक बड़े हॉल में सुसज्जित तरीके से सजाया गया है।उसमें मंच के साथ-साथ सभी डिजिटल सामग्री को लगाया गया है। मंच से जदयू पार्टी के नेता और प्रवक्ता वर्चुअल तरीके से बिहार के किसी भी कोने में जनता से संवाद कर सकेंगे।

Post a comment