सामान्य स्थायी समिति तथा वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति का बैठक में जीप अध्यक्ष भाग लिए




मोतिहारी:--जिला परिषद्  अध्यक्ष ममता राय की अध्यक्षता में जिला परिषदीय सामान्य स्थायी समिति तथा वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति का बैठक हुआ बैठक। बैठक में मुख्यरूप से जिला परिषदीय आवंटित दुकानो/मकानो का किराया नही देने वाले पर सख्त कार्रवाई करने एवं उनका आवंटन रद्द करने का निर्णय लिया गया। जिले में जिला परिषदीय डाकबंगला/निरीक्षण भवन को विकसित करने का निर्णय लिया गया ताकि जिला परिषदीय आय में वृद्धि की जा सके और अतिथि गृह के रूप में विकसित किया जा सकें।आवंटित दुकानदारो को सख्त हिदायत दिया गया की जिनके द्वारा अब तक आवंटित दुकानो/मकानो का एकरारनामा तथा एकरारनामा का नवीकरण नही कराया गया है वें एक महीने के अन्दर स्वयं एकरारनामा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके आवंटन को रद्द किया जायेगा।


जीप अध्यक्ष के द्वारा सभी अवैध रूप से कब्जा जमाये डाकबंगला,निरीक्षण भवनो और भुमि को खाली कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में उपस्थित श्रमाधिक्षक,वन क्षेत्र पदाधिकारी,अपूर्ति से संबंधित पदाधिकारी,ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, पी0एच0ई0डी0 के कार्यपालक अभियंताओ को जीप अध्यक्ष द्वारा सख्त हिदायत दिया गया कि वे जन कल्याणकारी योजनाओ को निश्चित रूप से आम लोगो तक पहुचाए वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। कार्यपालक अभियंता,विधुत,अंचल मोतिहारी को निर्देश देते हुए जीप अध्यक्ष ममता राय ने कहा कि आम आदमी या किसान द्वारा विधुत संबंधि किसी भी प्रकार का आवेदन प्राप्त हो तो उस आवेदन पर तुरन्त निष्पादन करें।


बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में जितने भी होडिंग जिला परिषद् के जमीन पर लगाये गये है वें अवैध रूप से है और उन्हे हटाने हेतु संबंधित को नोटिस देने का निदेश अपर समहर्ता -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,जिला परिषद् को दिया गया। साथ ही जिला परिषदीय वैसे स्थल जिनपर अवैध रूप से बाजार लगया जा रहा है या टैक्सी स्टैण्ड का संचालन किया जा रहा है जिला परिषद् के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के डाक सूचीं में शामिल कर डाक करने का निर्णय लिया गया। 



 बैठक में उपाध्यक्ष गीता देवी,अपर समहर्ता-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा,जिला परिषद् सदस्य मुन्नी देवी, मो0 तौसिफुर रहमान,कृष्णा दास, शहनाज बेगम, सोनालाल साह, परमानन्द पटेल,लालबाबू यादव, सहयोजित सदस्य शशीभूषण राय, विशेष आमंत्रित सदस्य।अखिलेश्वर प्रसाद यादव, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला अभियंता, जिला परिषद्, सहायक अभियंता आर0सी0डी0, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग मोतिहारी, चकिया, पकड़ीदयाल, ढ़ाका, रक्सौल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment