

रक्तदान कर पत्रकार ने बचाई एक व्यक्ति की जान
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Mar-2023
- Views
शेखपुरा सदर थाना के जमालपुर मुहल्ला निवासी पत्रकार धीरज सिन्हा ने एक ऐसे व्यक्ति की जान बचाई है जिसे o+ खून की आवश्यकता थी इलाजरत सुरेश महतो काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे है ऐसे में पूर्व में भी उन्हें चार यूनिट खून चढ़ाया जा चूका है लेकिण फिर से चिकित्स्कों ने उनके शरीर में खून की कमी बताई जैसे ही पत्रकार को सूचना मिली धीरज ने जाकर रक्तदान किया और रक्तदान कर लोगों से भी अपील किया है की अगर आपके खून से किसी की जान बचती है तो अवश्य बचाएं वही अस्पताल में कार्यरत ब्लड बैंक के इंचार्ज रणवीर कुमार ने भी पत्रकार के इस कदम की काफी सराहना की है साथ ही कहा है की रक्तदान करने से शरीर में काफी परिवर्तन होता है इससे कई बीमारियों से इंसान बचता है 45वर्ष तक के आयु वालों को रक्तदान करना चाहिए रणवीर ने आम जन से अपील किया है की जरूरतमंदो को अपना खून देकर किसी की जिंदगी जरूर बचाएं

Post a comment