बुढी़ माता की पूजा अर्चना को लेकर निकली गई कलश शोभा यात्रा।



 रामनगरबंशी मिल्की टोला में बुढ़ी माता की पूजा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा में शामिल सौभाग्यवती महिलाएं। 


 हसनगंज. प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत रामनगरबंशी मिल्की टोला में बुढ़ी माता की पूजा अर्चना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. मौके पर मुखिया रानी देवी, वार्ड सदस्य अनिल महतो, समाजसेवी कृत्यानंद महतो ने बताया कि बुढ़ी माता भगवती की पूजा अर्चना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई है. जिसमें सैकड़ो की संख्या में सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया है. बताया यह कलश शोभायात्रा रामनगरबंशी मिल्की टोला से रामाटोला चौक, सरदाही चौक, रामपुर होते हुए कुड़ी घाट में जल भरकर पुनः रामनगरबंशी मिल्की टोला भगवती स्थान पर पहुंच समाप्त हुई. शोभायात्रा में महिलाएं सर पर कलश लेकर मां भगवती के जयकारा के साथ चल रही थी. बताया यह पूजा की परंपरा पूर्वजों से आ रही है. जिस परंपरा को आज भी कायम रखते हुए बड़े विधि विधान से मां भगवती की पूजा अर्चना की गई. मौके पर शोभायात्रा को लेकर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा. साथ ही शोभा यात्रा दौरान मां भगवती की जयकारा गूंजते रहे. इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व आयोजनकर्तागण मौजूद रहे।


रिपोर्ट-----नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment