कटिहार : मनसाही में 3 परिवारों के 3 घर जला।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए  सोनी कुमारी की रिपोर्ट।


कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के हरिप्रसाद गांव में आग लगने से 3 परिवारों के 3 घर जलकर राख हो गया। आग पर स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया। आग से दो लाख से अधिक की क्षति होने का अनुमान बताया जाता है.आग से पीड़ित परिवारों में संचारवा भुइयां, दिल चंद भुइयां एवं बीप्पन भुइयां शामिल है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की सूचना अंचल प्रशासन को देते हुए पीड़ित परिवार को आवश्यक मुआवजा देने की मांग की है।

  

Related Articles

Post a comment