

कटिहार : एक सौ दो सिख श्रद्धालुओं का जत्था काढ़ागोला से हुआ रवाना, पाँचो तख्त का दर्शन को
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jun-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत कोढ़ा के श्रीगुरूनानक एतिहासिक गुरूद्वारा महेशवा बिसनपुर के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह के नेतृत्व में बरारी कोढ़ा, त्रिवेणीगंज आदि के सिख श्रद्धालुओ का जत्था खालसा पंथ के पाँचों तख्त का भ्रमण करने को काढ़ागोला स्टेशन पहुँचा जहाँ एतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरूबाजार काढ़ागोला साहिब में प्रबंधक कमिटि व साधसंगत ने शिरोपा देकर कैपिटल ट्रेन से तख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब के लिए 5O सिख श्रद्धालु का जत्था को रवाना किया. महेशवा गुरूद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया कि पाँचो तख्त की धार्मिक यात्रा के जत्थेदार विश्वजीत सिंह बलिया वाले तख्त पटना साहिब में काढ़ागोला के श्रद्धालु एवं उत्तरप्रदेश के श्रद्धालु के साथ तख्त पटना साहिब भ्रमण कर तख्त श्रीआनंदपुर साहिब, अकाल तख्त अमृतसर,तलवंड़ी साहब, भटिंडा आदि का भ्रमण कर करीब तेरह दिनों की यात्रा कर तीन जुलाई को वापस होंगे. जत्थेदार सहित श्रद्धालु को एतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर के प्रधान रंजीत सिंह, सचिव सह सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी के चेयरमैन गोविंद सिंह, ट्रस्ट गुरूद्वारा भण्डारतल के प्रधान अमरजीत सिंह, हेडग्रंथी सुरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष भगत सिंह, सदस्य अरविंद सिंह बंटी, उपाध्यक्ष अरजन सिंह आदि ने गुरू का आशीष शिरोपा देकर सभी श्रद्वालुओं को यात्रा पर रवाना किया गया.

Post a comment