

कटिहार : हत्या के प्रयास का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-May-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कांड संख्या 164/22 के आरोपी को मनसाही पुलिस ने कटिहार एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर हत्या के प्रयास मामले में एक आरोपी को मानसाही पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर मनसाही लाकर कारवाई करते हुए रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इससे पूर्व कांड के आरोपी को पुलिस प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में मेडिकल जांच कराया गया। आरोपी का नाम अरूण कुमार पासवान निवासी मारा टोला फुलहारा थाना मनसाही का बताया जाता है जिसे एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी जिसका नेतृत्व एसआई कृष्णा कुमार कर रहे थे इस टीम में एसआई राधा प्रसाद यादव एवं सिपाही रवि रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस टीम के क्रमी सामिल थे। एस आई कृष्णा कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर से अरुण कुमार पासवान को दिल्ली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

Post a comment