कटिहार : बरारी प्रमुख व मुखिया का गाँव कीचड़मय, खुला विकास की पोल

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार के बरारी प्रखंड का खस्ताहाल, प्रखंड प्रमुख नसतारा खातुन एवं मुखिया का गृह गाँव भवनाथ नगर सीजटोला की पीसीसी सड़को पर बदबूदार कीचड़ से चलना मुश्किल हुआ. गंगा किनारे बसा चार वार्डों वाला यह गाँव पूर्वीबारीनगर पंचायत का है. इस गाँव से प्रमुख नसतारा खातुन पति मो० इलियास हैं तो मुखिया जावेदा खातुन पति मो० मसकुर आलम है . लेकिन अपने हीं गाँव की तसवीर को सुन्दर बनाने में असफल दिख रहे हैं. ऐसे में विकास का खोखला दावा करना मुनासिब नही दिख रहा. बर्षात के मौसम में गाँव सभी सड़कें कीचड़मय एवं जलमय हो जाने से ग्रामीण हीं नही पंचायत एवं प्रखंड से आने वालों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं. कि आखिर प्रखंड प्रमुख के द्वारा गाँव में स्वच्छता का तनिक भी ख्याल नही रखा. जल निकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई. इतनी गंदगी देख कैसे चुप रहे लोग. लोगों ने बकरीद की दावत के दौरान रविवार को गंदगी की चर्चा छेड़ दी. जो विकास बनाम गंदगी पर चर्चा की जंग शुरू हो गई.

  

Related Articles

Post a comment