कटिहार: बीईओ ने निर्धारित कार्यक्रम तहत विद्यालय का किया विशेष निरीक्षण।



 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हसनगंज का विशेष निरीक्षण करते बीईओ। 


 हसनगंज. राज्य सरकार के निर्धारित कार्यक्रम विशेष विद्यालय निरक्षण दौरान बीईओ ने प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हसनगंज का निरीक्षण किया. निरीक्षण दौरान विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति व साफ-सफाई सहित पेयजल की उपलब्धता देखी गई. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्धारित कार्यक्रम तहत विशेष विद्यालय निरक्षण में आज उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हसनगंज का निरीक्षण किया गया. जिसमें बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने को लेकर शिक्षकों को निर्देशित किया गया. बताया शिक्षक अभिभावकों से मिलकर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करावें. मौके पर निरक्षण पंजी सहित सभी अभिलेखों की जांच की गई. साथ ही उपस्थित प्रधानाध्यापक पवन कुमार को निर्देशित किया गया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहित सरकार दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ स-समय मिलें इसको ध्यान में रख विद्यालय का संचालन करें, साथ ही विद्यालय में हर हाल में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करावें. इस अवसर पर सहायक शिक्षक बैजनाथ पोद्दार, पवन कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार सहित शिक्षकगण आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट --- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment