

कटिहार : बरारी के पूर्व विधायक नीरज कुमार यादव के निधन की खबर से शोकाकुल हुआ बरारी विधानसभा
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Apr-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक नीरज कुमार यादव का दिल का दौड़ा पड़ने से हुआ निधन की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. लोगों को एक जरा भी विश्वास नही हो रहा कि बरारी का शेर ,विकास पुत्र अचानक दुनिया से अलविदा हो गये. विधायक नीरज के असामयिक निधन पर राजद नेता विश्वनाथ चौधरी, अमरेन्द्र सिंह संजू, बकरूद्दी अंसारी, केदार सिंह, आलमगीर,शालीग्राम यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष कौशल कशोर यादव, इब्राहिम, प्रमुख नस्तारा खातुन, उपप्रमुख रैनी कौर, कांग्रेस नेता गुरूदयाल सिंह, सिमरनजीत सिंह, सरदार अरविंद सिंह बंटी, जदयु नेता मनोज कुशवाहा, चन्द्रमोहन सिंह, जयप्रकाश सिंह, जिप सदस्य प्रियंका देवी, बहादुर सिंह,शारीब खान,भाजपा नेता शांति जयसवाल, धमेन्द्र राम, मुखिया मिकाईल, ब्रम्हानंद साह, राजीव कुमार भारती, बच्ची यादव, भाजपा नेता उमेश चोरसिया, पैक्स अध्यक्ष चन्द्रभूषण चौधरी,भोला सिंह, गाँधी स्मृति भवन परिवार, सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष सरदार गोविंद सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर चौधरी, पूर्व प्रमुख नीलम कौर,प्रधान अमरजीत सिंह, पूर्व प्रमुख रजनी देवी , विजय साह, नगर पंचायत मुख्य पार्षद बवीता यादव, नीरज यादव , उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, एतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर काढ़ागोला साहिब प्रबंधक कमिटि,चन्दन सिंह, मिथलेश यादव समिति ने विधायक नीरज यादव के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उनके परिवार को ईश्वर संकट की घड़ी सहने की शक्ति प्रदान करें.

Post a comment