.jpg)

कटिहार : छठ व्रती ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ दान।
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Apr-2024
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही परिक्षेत्र में चैती छठ को लेकर 36 घंटे का उपवास का महापर्व छठ को लेकर मनसाही कोसी घाट, गैहली घाट, एवं कुरेठा के बलुआ रेलवे कुंड में छठवर्तियों ने डूबते सूर्य को अर्ध दान दिया चार दिवसीय महापर्व चैती छठ को लेकर छठ व्रतीयों में उत्साह चरम पर देखी गई एवं 36 घंटे का निर्जल उपवास के साथ भगवान सूर्य देव का पूजन बड़े ही नियमों के साथ आरंभ किया छठ व्रतियों ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर कठिन महापर्व चैती छठ को लेकर सूर्य देव का बड़े ही नियमों के साथ पूजन किया जाता है. पर्व को लेकर छठवतियों ने अपने परिवार एवं समाज की समृद्धि की कामनाएं की।

Post a comment