

कटिहार : सजधज कर तैयार हुआ छठ घाट।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Nov-2024
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही परिक्षेत्र में संध्या अर्ध्यदान को लेकर सभी छठ घाटों को सजाया गया हैं.सभी घाटों पर नाव गोताखोर एवं गहरे पानी से बचने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था किए गए हैं.प्रशासन की सभी घाटों पर पेनी निगाहें हैं.छठव्रतियों को कोई असुविधा न हो इसको लेकर स्थानीय क्लब द्वारा छठव्रतियों की सेवा के लिए रास्ते की सफाई,बिजली की व्यवस्था एवं दूध अगरबत्ती दिया सलाई जैसे कई उपाय किए गए है.साथ ही विभिन्न जगहों पर खरना की संध्या अर्ध्य को लेकर स्थानीय युवाओं एवं छठव्रतियों द्वारा स्थलों की साफ-सफाई की गई है.

Post a comment