कटिहार : श्रीरामजानकी मंदीर बारीनगर में 28 अप्रेल से 4 मई ल्क श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारी को बैठक में निर्णय

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड का प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर बारीनगर में श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ समिति की बैठक में भक्त विद्या देवी पति स्मृतिशेष महेन्द्र प्रसाद गुप्ता आश्रमटोला बारीनगर की अध्यक्षता में उपस्थित गणमाणय के बीच श्रीराम जानकी मंदिर बारीनगर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का धार्मिक आयोजन कराने का निर्णय लिया गया. भक्त विद्या देवी ने समिति से बताया कि धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 28 अप्रेल से O4 मई तक सात दिनों का होगा. कार्यक्रम की विधि व्यवस्था  का जिम्मा समिति को सोंपा गया. धार्मिक आयोजन में होने वाले व्यय संचालक विशम्भर प्रसाद गुप्ता को भक्त विद्या देवी ने सोंपा. बैठक में श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि आयोजक भक्त विद्या देवी ने सात दिवसीय आयोजन के लिए टेंट, साउण्ड, गेट, पंडाल,बिजली, कलश एवं शोभा यात्रा आदि की व्यवस्था कर दी हैं. 28 अप्रेल को 21 क्लश सह शोभायात्रा प्रातः छ्ह बजे निकलेगी जो भगवती मंदिर बरारी हाट होकर यज्ञ स्थल पर समाप्त होगी. सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा में वृंदावन की धार्मिक विद्धान साध्वी श्रृचा एवं रासलीला टीम आ रही हैं. सात दिवसीय महायज्ञ की सारी व्यवस्था भक्त विद्या देवी कर रही हैं. मुख्य यजमान विसम्भर प्रसाद गुप्ता व बीणा गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है. घंटो चली बैठक में कई प्रस्ताव लिये गये. बैठक में निटटू सिंह, भोला सिंह, उदय पोदार, नीतेश चौरसिया, गौरव चौरसिया, गुडडु गुप्त, रंजीत चौधरी, प्रशांत गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, विजय कुमार साह, प्रवीण गुप्ता,मुन्ना चौधरी, सोनू चौधरी , दिवाकर मिश्र सहित श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ समिति के अधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment