कटिहार : विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलायी गयी कृमि की दवा।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।


कटिहार जिले के मनसाही जिला  प्रशासन के आदेश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर एल्बेंडाजोल की कृमि मुक्ति दवा खिलाई गई। वहीं जो बच्चे बीमार होने या अनुपस्थित रहने के कारण छूट गए हैं तो उन्हें 27 सितंबर को दवा खिलाई जाएगी।कार्यक्रम के तहत 1 से 6 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट आंगनबाड़ी केंद्र पर दी गई। तथा 6 से 19 वर्ष के बच्चों को विद्यालयों के माध्यम से एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। दवा खिलाने को लेकर विद्यालयों में उत्साह का माहौल देखा गया। शिक्षकों के सहयोग से छात्र-छात्राओं में उत्साह के साथ दवा खाते हुए अपनी खुशी भी जाहिर की। शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं को कृमि से बचने के उपाय एवं दवा खाने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

  

Related Articles

Post a comment