कटिहार : निक्षय पोषण योजना के तहत ग्यारह रोगियों को लिया गया गोद।

कटिहार/मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।


कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड को टीबी मुक्त बनाने को लेकर 11 टीवी मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने गोद लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर शुरू किए गए निक्षय पोषण योजना को अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया। इस अवसर पर जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.असरफ रिजवी भी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निक्षय योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा समाज के सक्षम व्यक्तियों को इस योजना से जोड़ना और ऐसे सक्षम व्यक्तियों के द्वारा टीवी रोगियों को गोद लेते हुए लगातार छह माह तक उन्हें पौष्टिक आहार देने के लिए प्रेरित किया जाना है। मंगलवार को शुरू हुए इस मंगल निक्षय योजना के तहत टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। इस योजना के तहत एल टी  राजीव कुमार के द्वारा चार डॉ भावना भारती के द्वारा दो जबकि राजद के जिला महासचिव संतोष यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्री प्रकाश डॉ प्रेम राज डॉ मनुवंश कुमार, स्वास्थ्य कर्मी पुष्कर राज कमल किशोर रजक के द्वारा एक-एक टीवी मरीजों को गोद लिया गया जिन्हें लगातार छह माह तक इन लोगों के द्वारा टीवी रोगियों को निशुल्क पौष्टिक आहार दिए जाएंगे। और इसकी शुरुआत भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में शिविर लगाकर कर दिया गया। इस अवसर पर जिप प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद,पसंस कन्हैया पासवान, आशा चांदनी देवी, नीलम देवी आदि भी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment