

कटिहार : बरारी में बीएलबीसी की बैठक में बैंक योजना के शत प्रतिशत क्रियान्यवयन पर दिया जोर
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jul-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरण साह की अध्यक्षता में आयोजित बीएलबीसी की बैठक में पंजाब एण्ड सिंध बैंक का सीडी रेसियो दो सौ पलस अधिक करने पर एलडाएम मनोज कुमार मधुकर ने शाखा प्रबंधक का धन्यवाद करते हुए अन्य सभी बैंको को भी रेसियो बढ़ाने करने का निदेश दिया. बैठक में सुकन्या योजना,लघु एवं कुटीर उघोग , पीएमईजीपी महिलाओ के उत्थान स्वेराजगार श्रृण में 35 प्रतिशत सब्सीडी की बात कही. कोल्ड स्टोरेज एवं रूलर गोदाम निर्माण में पचास डीसमल जमीन श्रृण तकरीबन 8O लाख, सब्सीडी 45 प्रतिशत मिलेगी. केसीसी, पशुपालन श्रृण पीएमजेजेबीवाई एवं पीएमएसबीवाई योजना पर विस्तार से चर्चा हुई.कहा गया कि व्यक्तिगत खाताधारी बीमा योजना पीएमजेजेबीवाई में 436 रूपया प्रतिवर्ष एवं पीएमएसबीवाई बीमा योजना में बीस रूपया प्रतिवर्ष देने पर किसी भी प्रकार का दुघर्टना पर दो लाख की राशि बैंक द्वारा देय है.जीविका दीदी को भी इससे जुड़ने की पहल बैठक में किया गया. उपप्रमुख रैनी कौर,बीएलबीसी की बैठक में बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी माधवेन्द्र कुमार,सीओ ललन कुमार मंडल, डीडीएम नावार्ड अमीत कुमार, पंजाब एण्ड सिंध बैंक के शाखा प्रबंधक, सेन्ट्रल बैंक सुखासन, सेमापुर, कालिकापुर, इंडियन बैंक भण्डारतल के शाखा प्रबंधक पवन कुमार, रवि कुमार, एसबीआई गुरूबाजार के अरविंद कुमार, यूबीजीबी ,अनिमेश कुमार आदि बैकर्स की उपस्थिति में कृषि पदाधिकारी का बैठक में लगातार अनुपस्थिति पर बैठक में प्रस्ताव लेकर डीएम को भेजने का निर्णय लिया गया.

Post a comment