कटिहार : महिला पंच सदस्य का हुआ आश्मिक निधन।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।


कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के एकौना पंडित टोला गांव अवस्थित तीन नंबर वार्ड के सरपंच के पंच सदस्य शकुंतला देवी की आश्मिक निधन से स्थानीय ग्रामीण एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर देखा गया। शकुंतला देवी के निधन के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने शकुंतला देवी को देखने के लिए उनके घर पहुंच कर मृतक के परिवार को संत्वना दिया। इस दौरान पंचायत के सरपंच प्रमोद कुमार सिंह, मुखिया अवधेश प्रसाद यादव, उपसरपंच विजय पंडित, वार्ड सदस्य विनोद पंडित,बैजनाथ राम सहित स्थानीय ग्रामीणों का मृतक पंच सदस्य के घर आना जाना लगा रहा एवं मृतक के अंतिम संस्कार को लेकर मनिहारी गंगा घाट जाने की तैयारी में परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण जुटे।

  

Related Articles

Post a comment