कटिहार : दो किस्तो में मिलेगी पीएम मातृत्व योजना की पाँच हजार राशि एवं दूसरे शिशु को रूप में कन्या होने पर एकमुस्त मिलेगी 6OOO की सहायता राशि

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय बालविकास परियोजना की आंगनबाड़ी सेविका को सीडीपीओ माधवी लता की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम समन्यव्यक ने जीविका सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओ को आर्थिक लाभ के साथ मृत्यु दर कम करने के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.O में बदलाव के साथ अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. बताया कि इस योजना के तहत चयनित महिलाओ को 11 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी. वर्ष 2O17 में शुरू इस योजना में गर्भावस्था से लेकर प्रसव तक महिलाओ को 5OOO हजार की राशि तीन किस्तों में दी जाती थी परंतु प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.O में बदलाव करते हुए मिशन शक्ति अन्तर्गत पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती महिलाओ को सशर्त दो किस्तों में पाँच हजार की राशि दिया जायेगा. प्रथम किस्त गर्भावस्था पंजीकरण के बाद तीन हजार प्रदान की जायेगी.जबकि अंतिम किस्त दो हजार रूपये बच्चे जन्म पंजीकृत होने और बच्चे को बीसीजी,  ओपीवी,डीपीटी, एवं हेपेटाईटिस बी सहित पहले टीके  के बाद दी जायेगी. सीडीपीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.O योजना का लाभ जिनका वार्षिक पारिवारिक आय आठ लाख से कम हो, मनरेगा जॉब कार्डधारी लाभुक, किसान सम्मान निधि अन्तर्गत लाभुक, बीपीएल राशन कार्ड धारी लाभुक,गर्भवती एवं धातृ आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा आदि लाभ ले सकेंगी. दूसरा शिशु के रूप में कन्या होने पर 6OOO की राशि एक मुस्त धातृ महिला को दी जायेगी. इसके लिए आंगनबाड़ी में पंजीयन करना होगा. आंगनबाड़ी ऐसी महिला की सूची तैयार कर महिला पर्वेक्षिका को सत्यापन के लिए देगी . बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इसका अनुमोदन करेंगी. प्रशिक्षण में नन्द कुमार पासवान, जयप्रकाश ठाकुर, महिला पर्वेक्षिका सुलोचना सिंह, प्रियंका चौधरी, सोनी कुमारी वन,सोनी कुमारी टू , रिंकी कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविका आदि मौजूद रहीं.

  

Related Articles

Post a comment