कटिहार : 12000 से 45000 तक में बिके बकरे।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।


कटिहार जिले के मनसाही में बकरीद पर्व को लेकर मनसाही मवेशी हॉट रविवार को गुलजार रहा। जिलों के अलावे निकट के पश्चिम बंगाल राज्य से मवेशी व्यापारी बकरे लेकर मनसाही हाट पहुंचे हुए थे तो वही कटिहार जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलावे निकट के पूर्णिया एवं अररिया जिलों से मुस्लिम समुदाय के लोग कुर्बानी के बकरे की खरीदने के लिए मनसाही हाट पहुंचे थे। बागड़ नस्ल से देसी नस्ल के बकरे की खरीदारी को लेकर भी घूम रही। देसी नस्ल के बकरे 12000 से लेकर 28000 तक में बिके तो वही बागड़ नस्ल के बकरे 25000 से ₹45000 तक में बिके । हालांकि कुछ लोग सामर्थ के अनुसार बकरे को पसंद कर रहे थे और उसकी खरीदारी कर खुश भी दिख रहे थे। बकरे खरीदने आये मो चांद, मो जिन्नत, मजहर आलम ने बताया कि खरीदारों की भीड़ अधिक होने से बाजारों पर इसका रहा और बकरे की कीमत पिछले साल की अपेक्षा इस साल तीन गुना अधिक थी। लोगों ने कहा कि कुर्बानी देनी जरूरी है इसलिए जो दाम में मवेशी मिल रहे हैं उन्हें वे खरीद कर ले जा रहे हैं।

  

Related Articles

Post a comment