

कटिहार : लू लगने के बाद ट्रेन से कटा हाथ।
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Jun-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले कटिहार - कुमेदपुर रेलखंड के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठ रेलवे स्टेशन के समीप एक महिला को लू लगने से रेल पटरी के पास ही बेहोश हो गयी। इसके बाद महिला का एक हाथ रेलवे पटरी पर चला गया और कटिहार से कुमेदपुर की ओर जा रहे मालगाड़ी से उनका हाथ कट गया। महिला की पहचान कुरेठा पंचायत के पिंडा गांव के रहने वाली बुधिया देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को उठाकर कटिहार सदर अस्पताल लेकर गए। जहां उनकी स्थिति चिंतन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

Post a comment