

कटिहार : कुरेठा में सड़क निर्माण से हर्ष।
- by Raushan Pratyek Media
- 16-May-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले कू मनसाही प्रखंड के कुरेठा पंचायत का वार्ड संख्या तीन के एकौना मरपा गांव में जिला परिषद जहांआरा बेगम के कोष से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य की आधार शिला मंगलवार को रखी गई। इस अवसर पर जिप प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद, मुखिया अवधेश प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य बिनोद पंडित, रामाशीष , कन्हाई लाल सिंह, मिथुन पंडित, जावेद आजाद आदि मौजूद थे। मौके पर जिप प्रतिनिधि ने कहा की इस गांव के लोगों को आवागमन के लिए कच्ची सड़क ही एक मात्र सहारा था और बरसात के दिनो मे इससे पर चलना काफी दुभर हो जाता था लोगों की परेशानियों को देखते हुए उन्होंने प्राथिकता से इस पथ को आरसीसी पथ में बदलने की बीड़ा उठाया , पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव ने जिप सदस्य के इस सराहनीय कदम के लिए धन्यवाद दिया।

Post a comment