

कटिहार : मनसाही थाने में जमीनी विवाद को लेकर लगे जनता दरबार में 13 मामले की हुई सुनवाई। नहीं हुआ आवेदनों का निष्पादन।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Jul-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना परिसर में भूमि विवाद के निष्पादन के लिए शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार का नेतृत्व अंचलाधिकारी शशांक सौरभ एवं थाना अध्यक्ष उमेश पासवान कर रहे थे। जनता दरबार में 13 मामले की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच आम सहमति नहीं बनने से एक भी आवेदनों का निष्पादन नहीं हो सका। इसके बाद सभी लंबित मामले के निष्पादन के लिए फरियादियों को पुनः अगले शनिवार को उपस्थित होने के लिए कहा गया है. इस अवसर पर सीआई महफूज आलम, अंचल कर्मी चंदन कुमार,रमेश पासवान सहित जनता दरबार में आए फरियादी भी उपस्थित थे।

Post a comment