

कटिहार : ग्राम कचहरी में 3 मामले की सुनवाई ।
- by Raushan Pratyek Media
- 15-May-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
दो मामले का आपसी समझौता कराकर किया गया निष्पादन
कटिहार जिले के मनसाही परिक्षेत्र में आपसी विवादों के निष्पादन के लिए सोमवार को सिरनिया पश्चिम पंचायत के पंचायत भवन कार्यालय में ग्राम कचहरी का आयोजन किया गया। पंचायत के सरपंच नित्यानंद पासवान की अध्यक्षता में हुए इस ग्राम कचहरी में 3 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें दो मामले का निष्पादन दोनों पक्षों के बीच आम समिति बनाते हुए ग्राम कचहरी में ही कर दिया गया। पहले मामले में पिता-पुत्र वादी मो मल्लो एवं प्रतिनिधि मो मुमताज मो सिराज के बीच गाली गलौज एवं मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराते हुए मामले का निष्पादन किया गया वही दूसरे मामले में सास पुतोह वादी काला देवी एवं प्रतिवादी टुन्नी देवी के बीच गाली गलौज एवं मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद दोनों के बीच आपसी समझौता कराया गया और मामले का निष्पादन किया गया। वहीं तीसरे मामले में प्रतिवादी को उपस्थित नहीं रहने के कारण मामला लंबित रह गया जिन्हें अगले सोमवार को पुन: वादी एवं प्रतिवादी को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच कुंदन कुमार साह पंच सदस्य मो इसराइल,अरविंद पोद्दार अनु देवी भगवती देवी सीता देवी आदि उपस्थित थे।

Post a comment