

कटिहार : हाइवा ट्रक एवं बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Mar-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
बाइक चालक हुआ गंभीर रूप से घायल।
बाइक भी हुआ चकनाचूर।
कटिहार जिले के मनसाही नारायणपुर - पूर्णिया फोरलेन सड़क के मरंगी चौक के पास हाइवा ट्रक एवं बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में बाइक भी चकनाचूर हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक चालक को ट्रक के नीचे से निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए मनसाही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में घायल बाइक चालक की पहचान मोहनपुर के शरत लाल मंडल के रूप में हुआ है.वहीं घटना के बाद ट्रक चालक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मनसाही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक और बाइक को जप्त करते हुए थाने ले गई और ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक चालक अपने दुकान का सामान लेकर कटिहार से अपने घर मनसाही मोहनपुर की ओर जा रहा था कि तभी सामने से आ रहे हाइवा ट्रक से उनकी टक्कर हो गई और बाइक चालक बाइक सहित हाइवा ट्रक में फस गया। जिसे बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद घायल के परिजन अस्पताल पहुंचकर घायल की सेवा में जुट गया। घटना के बाद पुलिस दोनों वाहनों को जप्त करते हुए अपनी कार्रवाई में जुट गई है.वहीं घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।

Post a comment