कटिहार : जीविका कर्मियों ने जीविका कार्यालय में किया हंगामा

कटिहार/मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।


कटिहार जिले के मनसाही इन दोनों बिहार सहित विभिन्न जिलों में जीविका दीदयों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर जहां पिछले लगातार 45 दिनों से हड़ताल पर है.वही जीविका दीदयों सहित अन्य कर्मियों द्वारा सभी कार्य को बंद रखा है.इसी क्रम में मनसाही हॉट चौक पर सैकड़ो जीविका दिदयों जीविका कार्यक्रम के बाहर हंगामा करते हुए कहां कि कार्यालय में लगातार तीन बार ताला लगाया गया.मगर प्रखंड स्तरीय जीविका कर्मियों द्वारा ताला बार बार तोड़ कर कार्यालय खोला जाता है.मामले को लेकर जीविका दीदयों ने ऑफिस कार्यालय के बाहर किया हंगामा बता दे की मनसाही में जीविका कर्मियों द्वारा अगले 45 दिनों से जीविका से जुरी हर कार्य बंद को बंद कर हड़ताल पर है.अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर डटी हुई है. इसी क्रम में जीविका दीदयों ने बताया कि जीविका कार्यालय में कार्य नहीं करने वाली जीविका के बीपीएम मैसेज मिंस द्वारा जीविका दीदयों को फोन के माध्यम से काम करने को लेकर दबाव बनाया जाता है.एवं विभिन्न तरह का धमकी भी दिया जाता है.इस दौरान जीविका के बीपीएम से बात करने पर उन्होंने बताया कि जीविका दीदयों को कार्यालय में ताला लगाने का अधिकार नहीं है.वही विभिन्न क्षेत्रों में जीविका दीदी कार्य कर रही हैं.मनसाही के अन्य दीदयों को कार्य करने की बातें कही जाती है.मगर उन लोगों द्वारा किसी तरह का संज्ञान नहीं ले रही है.इस दौरान मनसाही के जीविका के अध्यक्ष पुष्पा देवी ने बताया कि 10 सूत्री के मांगों को लेकर हम सभी जीविका दीदी हड़ताल धरना पर है. जब तक बिहार सरकार द्वारा मानदेय भत्ता दो हजार से बीस हजार रुपए नहीं कर देते हैं.सरकार के खिलाफ तब तक और निश्चित कालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे.इस दौरान जीविका के सभी सीएम, सहित अन्य कर्मी अध्यक्ष पुष्पा देवी,कोषाध्यक्ष पुनम कुमारी, सचिव भारती कुमारी एवं प्रिंका कुमारी,किरन कुमारी,रिंकी देवी, फिल कुमारी, मीना देवी, सपना देवी, खुशबू कुमारी रौशन देवी, दीपा देवी, सोनी कुमारी, रीना देवि, रूबी कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहें.

  

Related Articles

Post a comment