कटिहार : एतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर के पूर्व महासचिव बच्चन सिंह के निधन पर प्रबंधकों ने अरदास कर दी श्रद्धांजलि

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के एतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरूबाजार काढ़ागोला साहिब के पूर्व महासचिव सरदार बच्चन सिंह  के असामयिक निधन पर सिख समुदाय में शोक की लहर ह्रै. गुरूद्वारा प्रबंधकों ने अरदास कर दी श्रद्धांजलि कहा समाज के प्रति सजग एवं कर्तव्य परायण व्यक्ति थे.. पूर्व महासचिव के निधन पर  एतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर के प्रधान रंजीत सिंह, महासचिव हरजीत सिंह, गुरुतेग बहादुर एतिहासिक गुरूद्वारा कांतनगर के प्रधान  त्रिलोक सिंह, महासचिव,एतिहासिक गुरूनानक सतसंग सभा गुरूद्वार महेशवा के प्रधान अमरजीत सिंह, महासचिव, ट्रस्ट गुरूद्वारा भण्डारतल के प्रधान अमरजीत सिंह सोडी, महासचिव सुमेर सिंह, गुरुद्वारा राजापाखर के प्रधान कमल सिंह, गुरूसिंह सभा गुरूद्वारा भैसदीरा के प्रधान कुन्दन सिंह, गुरूतेगबहादुर जी साहेब गुरूद्वारा हुसैना के प्रधान धनेश्वर सिंह, महासचिव सुमेर सिंह, गुरूद्वारा मधेली के प्रधान गोविंद सिंह, पूर्व प्रधान अकवाल सिंह, सरदार कुलवंत सिंह सोडी, त्रिलोचन सिंह, सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी चेयरमैन सरदार गोविंद सिंह सहित प्रबंधक कमिटि ,स्त्री सतसंग सभा, यंग सिख सोसाईटी ने पूर्व महासचिव बच्चन सिंह के निधन पर अरदास श्रद्धांजलि दी.

  

Related Articles

Post a comment