

कटिहार: भारती जनता पार्टी कि बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jul-2023
- Views
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ट कार्यकताओ एवं प्रखंड स्तरीय मंडल की नव गठित सदस्य के बैठक हसनगंज बाजार स्थित शिक्षण संस्थान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हसनगंज मंडल अध्यक्ष राज कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला मंत्री एवं प्रभारी हसनगंज धर्मनाथ तिवारी विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके पर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने आदि प्रमुख विषय पर चर्चा की गई। इस मौके पर बैठक में शामिल वरिष्ठ कार्यकताओ ने अन्य कई विषयों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिला मंत्री एवं प्रभारी हसनगंज धर्मनाथ तिवारी ने कहा की बैठक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यकर्ताओं के साथ किया गया। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष राज कुमार मंडल ने कहा कि आगामी 2024 की चुनाव की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक किया गया। दल के द्वारा जो कार्य मिला है उस के तैयारी को लेकर चर्चा किया गया। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ज्योतिष कांत कुंवर, महेंद्र प्रसाद मंडल, शीतल प्रसाद साह, जिला महामंत्री प्रशांत झा, मुकेश श्रीवास्तव, गौतम कुमार, पप्पू कुमार, प्रेम कुमार, मंगल महलदार, विकाश ठाकुर, अनिल महतों, दिलीप कुमार मंडल आदि महिला पुरुष कार्यकता रहें।
रिपोर्ट -- नवाज शरीफ

Post a comment