कटिहार : बरारी में अश्वपुलिस बल की गस्ती हुई तेज, अपराधी को दौड़ाकर करेगी पस्त

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत शहरी,ग्रामीण या दियारा क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण को लेकर किसी भी हालात में निपटने को तैयार बरारी थाना में अश्वपुलिस बल की तेनाती की गई है. अश्वपुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी पूरे क्षेत्र में गस्ती कर अपराध एवं अपराधी को दौड़ा दौड़ा कर ऐसा थका देना कि अपराध करने की सोच भी नही सके. कई क्षेत्रों का दौड़ा कर आमजनों को शांति व भयमुक्त का संदेश भी दिया.

  

Related Articles

Post a comment