

कटिहार : दो विदेसी शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Sep-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के चित्तौड़िया पंचायत के चित्तौड़िया चौक के समीप दो विदेशी शराब तस्कर को मनसाही पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. मनसाही थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि गस्ती के दौरान चित्तौड़िया चौक पर मोहम्मद आबू निवासी पश्चिम बंगाल एवं मैले निवासी आजमनगर को एस आई शिव शंकर पासवान ने 4.6 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

Post a comment