कटिहार : सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण हुआ शुरू।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।






वरीय उपसमाहर्ता ने किया उद्घाटन


 


कटिहार जिले के मनसाही में जिला आपदा प्रबंधन कटिहार के द्वारा मनसाही प्रखंड मुख्यालय के बगल में अवस्थित कजरा पोखर में 6 से 18 वर्ष तक के बालकों के लिए 12 दिवसीय सुरक्षित तैराकी एवं जीवन रक्षा कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन वरीय उपसमाहर्ता  विजय कुमार ने किया । मौके श्री कुमार ने जिला आपदा प्रबंधन द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया। बताते चलें की इस प्रशिक्षण शिविर में छह वर्ष से अठारह साल तक के बच्चे को प्रशिक्षण दिया जायेगा इसके तहत पांच बैच बनाए गए हैं प्रत्येक बैच में तीस बच्चों हैं जिन्हे बारह दिन तैराकी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनर के रूप में अजय कुमार सिंह,बिपिन कुमार और अनसुर रहमान शामिल हैं। 

  

Related Articles

Post a comment