कटिहार : घटना के बाद मृतक की शव को लाया सहजा।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 


कटिहार:मनसाही बेंगलुरु में भवन निर्माण का कार्य करने के दौरान दीवार गिरने से मनसाही थाना क्षेत्र के सहजा पोखर टोला निवासी मो अरजाउल उम्र करीब (20) वर्ष पिता मोहम्मद कादिर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे उसके घर सहजा पोखर टोला के लिए रवाना कर दिया गया है.घटना के बाद से मृतक के घर पर रोने चित्कार की आवाज गूंजने लगी और शुभचिंतकों का आना-जाना शुरू हो गया। मृतक चार भाई में दूसरे स्थान पर था।घटना को लेकर पंचायत समिति सदस्य मो रफीक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसकी सूचना प्राणपुर के अंचलाधिकारी एवं लेबर इंस्पेक्टर को देते हुए पीड़ित परिवार को आवश्यक मुआवजा देने की मांग की है।

  

Related Articles

Post a comment